
प्रार्थी किशोरी पंडित निवासी सड़क 21 के सामने झोपड़ा जोन 01 गौतम नगर खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वहां कटिंग वेल्डिंग का काम करता है दिनांक 05, 04, 2022 को प्रार्थी शादी कार्यक्रम में भागलपुर बिहार गया था ढाई माह बाद जब प्रार्थी वापस आया तो देखा की घर के दरवाजा का कुण्डा उखड़ा हुआ था घर के अंदर जाकर देखा तो कमरा मैं रखा हुआ सामान वेल्डिंग मशीन ड्रिल मशीन रिक्स, ग्राईडर मशीन कटिंग याट ऑक्सीजन घड़ी एलपीजी घड़ी हेमर सिलेंडर नहीं था जुमला कीमती 30,000 रुपए नहीं था कोई चोर चोरी करके ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , शहर संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विकास चंद्रकार के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की त्वरित कारवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में तत्काल खुर्सीपार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रार्थी व आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि घर के बाजू में रहने वाला एस शिवा नाम का लड़का बदमाश किस्म का है तत्काल एस शिवा पिता एस कमल कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी आनंद किराना स्टोर्स सड़क 21 के सामने जॉन 01 गौतम नगर खुर्सीपार को पकड़ कर थाना लाए जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया आरोपी ऐसी बा से चोरी गये वेल्डिंग मशीन ड्रिल मशीन ग्राइंडर मशीन कटिंग याट ऑक्सीजन घड़ी एलपीजी घड़ी हेमर सिलेंडर नहीं था जुमला कीमती ₹30000 बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 267/2022 धारा 379 पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है
उपरोक्त कार्यवाही में त्रिनाथ त्रिपाठी उप निरीक्षक सतीश साहू उप निरीक्षक महेंद्र जय सिंह आरक्षक राकेश चौधरी हर्ष देवांगन हेमंत साहू सुभाष चंद्र चंदन सिंह संदीप कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका है।