भिलाई/भिलाई कांग्रेस सेवा दल के भिलाई जिला अध्यक्ष अनिल सिंह के अनुशंसा पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार ने मुहर लगाते हुए कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसको लेकर पिछले कई दिनों से कार्यकर्ता बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उसका अंत हुआ। कार्यकारिणी कुछ इस प्रकार से है- जिला महासचिव-डी रमन्ना,अनिल सुकुमारन,लखविंदर सिंह(बबन), अखिलेश श्रीवास्तव,इस्माइल खान, विनीता पंडित, काशीराम दुबे,जिला कोषाध्यक्ष-ईश्वर सिंहा,जिला सचिव- उमाशंकर साहू,एसटी नारायण,ईश्वर राव,परवेज आलम,अशरफ, प्रकाश कुर्रे, महेंद्र खोबरागडे,पूजा विश्वकर्मा, प्रवीण मोने,जिला सह सचिव-राजेश कुमार जंघम, गुरदीप सिंह,अजीत शाह, उमाशंकर सोनी,विक्की मेश्राम, मोहम्मद शहाबुद्दीन,अनिता मौर्य, प्रशांत सोनी, प्रकाश चंद पात्रों। इन सभी लोगों को इनके कांग्रेस में दिए गए योगदान और अनुभव को देखते हुए पद से पुरस्कृत किया गया है ताकि संगठन और अधिक से अधिक मजबूत हो सके और उसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में भरपूर मिल सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *