
पिछले दिनों खुर्सीपार वार्ड-48 जोन-3 क्रांति मार्केट स्थित श्रीगणेश जी की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाई गई थी। यह बड़ा दुःखद और निंदनीय है, धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है, दोषी की गिरफ्तारी कर जांच जारी है।आज वार्ड-48 जोन-3 पार्षद शुभम झा के द्वारा पुन: रहवासियों एवं परिवार जनों के साथ मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी के साथ मिलकर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का तथा 7 मंदिरों का भ्रमण एवं प्राण प्रतिष्ठा कर हवन एवं महाभोग का आनंद लिया।

कल अपने खुर्सीपार दौरे के दौरान विधायक देवेंद्र यादव मंदिर प्रांगण में पहुंचे एवं भगवान का आशीर्वाद लिया और स्थानीय सम्मानित जनों से भेंट की तथा रहवासियों की मांग पर मन्दिर को सुसज्जित करने के लिए हर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।