धमतरी / ज्ञात हो कि गत दिनों ग्राम चना में दंतेल हाथी की वजह से एक कृषक प्रियेश नेताम की जान चली गई और दूसरा संदीप कुंजाम गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में इलाज करवा रहा है। जानकारी अनुसार पिछले कई दिनों से डुबान संघर्ष समिति के नेतृत्व में लगातार आंदोलन चल रहा है उसके बावजूद वन विभाग के द्वारा समय रहते हो ठोस नीति बनाकर ग्रामीणों की जान बचाने के लिए कदम ना उठाया जाना निश्चित रूप से घोर लापरवाही है ऐसे में जो विभागीय लोग जिम्मेदार है उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें कि प्रियेश नेताम घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था जिस पर पूरे परिवार की बागडोर टिकी हुई थी लेकिन उसके जाने के बाद परिवार वालों के सामने रोजी-रोटी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। इस मामले पर जिला पंचायत सदस्य खूब लालू ध्रुव ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के चलते घटना घटी है, इससे पूर्व भी कई घटनाएं घट चुकी हैं हाथियों का आतंक रुक नहीं रहा है केवल मुआवजा देने से कुछ नहीं होगा सरकार को उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देनी चाहिए और साथ ही साथ वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *