
भिलाई/आपने हमारे पिछले अंक में पढा कि जवाहर नगर की कॉलोनी में गार्डन हेतु छोड़ी गई रिक्त भूमि पर किस प्रकार से अवैध साइकिल,गाड़ी स्टैंड चलाया जा रहा है जो कि सीधे-सीधे नियमों को धता बता रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं कि यहां पर ना केवल स्कूल प्रबंधन ने अतिक्रमण किया वरन पक्की दीवार खड़ी कर घेरा मार दिया है जो कि बिना अंदरूनी साठगांठ के संभव नहीं है। यहां पर सवाल यह उठता है कि शिकायत किए हुए लगभग 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं उसके बावजूद निगम प्रशासन का धृतराष्ट्र बना बैठा है जो कि जनमानस मे अनेक संदेहों को जन्म दे रहा है। लाजमी है कि बिना किसी राजनैतिक संरक्षण के ऐसा हो पाना संभव नहीं है एक तरफ जहां निगम प्रशासन ठेला,खोमचे वालों के ऊपर कारवाई करके झूठी वाहवाही लूट रहा है,जो लोग मेहनत मजदूरी करके रोज कमाने खाने वाले हैं उन पर आए दिन कार्रवाई की जा रही है जो कि स्वागत योग्य भी है किंतु दूसरी तरफ निगम प्रशासन ने बड़े रसूखदारो के ऊपर मेहरबानी कर रखी है जो की जनता को रास नही आ रहा है। क्या निगम प्रशासन इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा आखिर उसने क्यों शिकायत के बावजूद कार्रवाई करना उचित नहीं समझा?