दुर्ग इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 1 दिसंबर से दुर्ग शहर के रविशंकर स्टेडियम में होगा या भर्ती रैली 15 दिसंबर तक चलेगी इस संबंध में दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक ली कलेक्टर ने अलग-अलग विभागों द्वारा इस आयोजन में किए जाने वाले कार्य जैसे ठहरने की व्यवस्था भोजन पीने का पानी मैदान में साफ सफाई की व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है कलेक्टर ने कहा कि अभ्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इस बात का खासकर ध्यान रखें अभ्यार्थियों को जरूरी सूचनाएं समय पर मिलती रहे इसकी पुख्ता व्यवस्था करें दुर्ग में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में प्रदेश भर के लगभग 45000 अभ्यार्थियों के आने की संभावना है हर दिन लगभग 5000 युवा इस में भाग लेंगे इसके लिए कलेक्टर ने पूरी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं साथ ही स्टेडियम के आसपास चेकिंग पॉइंट का भी सुझाव दिया ताकि अनावश्यक भीड़ जमा होने से रोका जा सके वहीं ट्रैफिक वाहन पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं भारतीय थल सेना के कर्नल श्री एस रमेश ने अग्निवीर भर्ती आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं के संबंध में अवगत कराया पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *