
भिलाई/राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति कोसानगर भिलाई के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव एवं के नेतृत्व में यादव समाज एवं वार्ड बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बिचपुरिया का अभिनंदन किया गया । जिला अध्यक्ष बिचपुरिया द्वारा गोवर्धन पूजा कर सभी को शुभकामनाएँ दी ।इस अवसर पर रामकुमार गुप्ता,पार्षद चंदेश्वरी बंधे,व्यापारी संघ अध्यक्ष ए.कोटेश्वर राव,शरद बिजवे,मिथिला खिचारिया,डाँ रवि खिचारिया,प्रदीप पांडेय,मीना शुक्ला,सुभाष पंडित,भूपेश द्विवेदी,एस राजन,अन्नपूर्णा श्रीवास्तव,गोवर्धन साहू,रामकुमार यादव,कमल नारायण यदु,राज ठेठवार अध्यक्ष राजेंद्र यादव,उमेंद यादव,होरिलाल यादव अखाड़ा समिति अध्यक्ष पंचु यादव ,नरेश मेश्राम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।