
भिलाई सुपेला / सुपेला स्थित देसी व विदेशी मदिरा दुकान के आसपास अवैध चखना संचालन धड़ल्ले से चल रहा था और असामाजिक तत्वों का डेरा बना हुआ था वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग के आसपास अस्वच्छता के अलावा बाजार से अधिक मूल्य पर खाद्य विक्री किया जा रहा था जिस पर तत्परता से नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई एवं थाना प्रभारी सुपेला के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए चखना दुकान को ध्वस्त किया साथ ही साथ अस्वच्छता पर भी ध्यान देते हुए बताया कि आसपास गंदगी पाई गई या कभी भी भविष्य में कोई भी चखना दुकान खोलता है तो निरंतर कार्रवाई होगी ।