आज दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को रात्रि 11:00 बजे ग्राम घुघवा में दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक विजय मिश्रा प्रधान आरक्षक सतीश कश्यप आरक्षक दीपेंद्र देवांगन आरक्षक हसन अली 112 की टीम के साथ ग्राम ghugw पहुंचने पर यहां 20 से 25 की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा थे उनके साथ में महिलाएं भी थी जो सरपंच को गाली गलौज कर रहे थे और छत पर सरपंच एवं उसका परिवार भी खड़ा हो कर गाली गलौज कर रहा था जिन्हें समझाने का प्रयास किया गया इस दौरान महिलाएं आगे आकर के बवाल करने लगी पुलिस के समझाने रोकने पर भी नहीं मानी इस दौरान महिलाओं द्वारा बाहर खड़ी गाड़ी को मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया पुलिस के आने रोकने पर उन्हीं पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे तथा पुलिस पर चढ़ाई करने लगे वरिष्ठ कार्यालय कंट्रोल रूम को सूचना देने पर मौके पर एसडीओपी पाटन राठौर टीआई भट्टी टीआई पाटन एवं बल महिला टीआई के आने पर स्थिति सामान्य हो गई।
