
भिलाई-/भारतीय जनता पार्टी भिलाई के जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया जी के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम सेक्टर 7 सिकंदर चौक भिलाई में रखा गया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विरुद्ध द्वारा विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है ।इसी कड़ी में भिलाई जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपूरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिलावल भुट्टो ने ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर ‘बुचर ऑफ़ गुजरात’ ज़िंदा है. और वो भारत का प्रधानमंत्री है. जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी.”इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसे भारतवासी कभी बर्दाश्त नही करेंगे भाजपा भिलाई जिला के प्रत्येक कार्यकर्ता घोर निन्दा करते है भर्त्सना करते है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो के पुतले को जूते से मारकर एवं पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया ।विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष ब्रजेश बीचपुरिया, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, पूर्व महापौर निर्मला यादव,शोभुराम साहू,जय प्रकाश यादव, विजय शुक्ला,संदीप अग्रवाल, अमित मिश्रा, शारदा गुप्ता,बिजेंद्र सिंह,प्रशम दत्ता,रितेश गुप्ता,मयंक,संजय दानी, नितेश मिश्रा,सौरभ चटर्जी,विशाल शाही,खिलेश तिवारी,प्रदीप पांडेय,भूपेश द्विवेदी,सुभाष पंडित सहित युवा मोर्चा और महिला मोर्चा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
