दुर्ग/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका पूरे विश्व में बज रहा है, दूसरी तरफ आतंकियों का अड्डा बनने से पाकिस्तान वैश्विक परिदृश्य में अलग-थलग पड़ चुका है, जिससे बौखलाकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। सत्ता में बने रहने और अपने देश की बदहाल आर्थिक स्थिति को लेकर दुनिया के सामने हो रही किरकिरी को छुपाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। वर्मा ने कहा कि जगजाहिर है पाकिस्तान की छवि दुनिया के सामने एक आतंकवादी राष्ट्र की है। आतंकवादी छवि के कारण पाकिस्तान के सम्बन्ध दूसरे देशों से बिगड़ गए हैं, पाकिस्तान में अराजकता का जो माहौल है, उसके लिए खुद पाकिस्तान जिम्मेदार है, जिससे दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अनर्गल बयान दिया है।एक ओर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वपटल पर भारत की धाक जम रही है, दूसरी ओर हर मोर्चे पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ रही है। भारत की विदेश नीति की सर्वत्र सराहना हो रही है और पाकिस्तान को छोटे से छोटा देश आँखे दिखा रहा है। रूस युक्रेन युद्ध में पाकिस्तान के छात्र तो तिरंगे के सहारे सुरक्षित निकल पाए थे, यही घटनाक्रम भारत की सशक्तता और पाकिस्तान की दुर्दशा को प्रमाणित करता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जिस तरह के निंदनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। ऐसा बयान देकर बिलावल भुट्टो ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार किया है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांघ दिया है। बिलावल भुट्टो के बयान पर श्री वर्मा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बिलावल भुट्टो की इतनी हैसियत है नहीं कि वो हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करे। सूर्य को आंखें दिखाने वाला खुद अपनी आँखों की रोशनी खो देता है। बिलावल भुट्टो की निम्न स्तरीय हरकत ने विश्वपटल पर पाकिस्तान की कलंकगाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *