
ग्राम कातरो / कातरो में साहित्यालय लाईफ फाउंडेशन द्वारा होली एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में महिलाओं का सम्मान आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मंजु यादव सरपंच उपस्थित संस्था के सदस्य संध्या कोशेले चंचल गायकवाड़ रहे एवं गांव की महिलाए भारती मेश्राम वेणुमति साहू तनुजा तुलसी दामिनी बहुत से महिला जम कर भाग लिए फाउंडेशन द्वारा सेनेटरी पैड के बारे में जानकारी देते हुए संस्था गांव की महिलाओ को सेनेटरी पैड वितरण करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न किया सेनेटरी पैड या नैपकिन स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं
साहित्यालय लाईफ फाउंडेशन द्वारा होली एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड बाटा गया और लोगो को जागरूक किया गया कि सेनेटरी पैड या नैपकिन स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं
