
दुर्ग / 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन पंचकूला हरियाणा में दिनांक 10 – 14 मार्च को आयोजित हुआ। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुर्ग के एथलीट युधिष्ठिर साहू ने चार स्वर्ण पदक जीतकर दुर्ग और छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा किया है। एथलीट युधिष्ठिर साहू अपने पुराने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर और 25 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुर्ग के एथलीट युधिष्ठिर लगातार तीन सालों से स्वर्ण पदक जीतते आ रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट का खिताब भी अपने नाम किया । युधिष्ठिर पिछले 10 सालों से एनआईएस कोच विनोद नायर के मार्गदर्शन में जयंती स्टेडियम भिलाई में अभ्यास करते आ रहे हैं।एनआईएस कोच विनोद नायर ने बताया कि युधिष्ठिर साहू ने वन विभाग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 सालों में 11 इवेंट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और सभी 11 इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। भिलाई दुर्ग के एथलीट युधिष्ठिर साहू की इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष जी.एस. बामरा एवं सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी बधाइयां प्रेषित की है।
