भिलाई / जामुल थाना क्षेत् कैलाश नगर निवासी प्रार्थी सुमन सिंह के पुत्र एवं परिवार वालों से पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी द्वारा शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट किया गया एवं कार में तोड़फोड़ की गई शिकायत पर पुलिस ने 294 323 506 34 427 452 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है जामुल थाना पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर लोहिया रोड एकता चौक निवासी सुमन सिंह शिकायत किया है कि 21 मार्च को छोटा बेटा आदित्य सिंह दोनों घर में थे इस दौरान कार CG 07 BP 6677 और CG 04 KR 1000 घासीदास नगर निवासी बाबू पप्पू नाम के युवक अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे एवं प्रार्थी के बड़े बेटे अभिजीत के साथ गाली गलौज करते हुए बाहर निकल और अभिजीत द्वारा घर से बाहर नहीं निकलने पर बाबू के द्वारा घर के अंदर अपने साथियों के साथ घुसकर मारपीट करने लगे मारपीट मैं बीच-बचाव सुमन सिंह ने किया तब बाबू अपने साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कियापति नागेंद्र सिंह उस समय घर पहुंचे तो सभी आरोपियों उनके साथ भी लाठी डंडे से मारपीट करने लगे घटना में पसली सीने वह हाथ में चोट आई है पुलिस देखते रही रिपोर्ट लिखवाने सेवक लाइव आरोपियों ने थाना परिसर में प्रार्थी के वाहन क्रमांक CG 07 BY 6688 मैं तोड़फोड़ किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *