जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक 20 नवम्बर 2024 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा डी.एम.एफ. से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा, पी.एच.ई.नल जल योजना की समीक्षा एवं टंकी सफाई के संबंध में प्राप्त शिकायत संबंधी जांच कमेटी के संबंध में जानकारी, लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित कार्यों एवं डी.एम.एफ. से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा, महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा की जाएगी। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।