दिनांक 21/12/2024 को प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन अजंता पैलेस जूनवानी भिलाई में किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ, समाज सेविका एवं मुख्य संरक्षिका (जिला लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग) डॉक्टर मानसी गुलाटी के द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में कुल 13 जिलों से ल 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
विजेता खिलाड़ियों के नामः -6 वर्ष बालिका, स्तुति शाह, रायपुर, प्रथम, सानवि शाह, रायपुर, द्वितीय, नूरवी सूरज काबरा, दुर्ग, तृतीय।-7 वर्षः कुमारी सोनाक्षी स्वेन, दुर्ग, प्रथम, कुमारी आदित्री सिंह, दुर्ग द्वितीय, -9 वर्ष: कुमारी किया परमार, दुर्ग प्रथम, कुमारी अन्वेशा धीवर, बिलासपुर द्वितीय, 10 वर्ष: कुमारी नायशा कोहली, रायपुर प्रथम, कुमारी शानवी गुप्ता, दुर्ग द्वितीय, कुमारी सौम्या ताम्रकार, दुर्गा तृतीया एवं अन्य प्रतिभागियों ने भी विभिन्न श्रेणियां में पदक प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अरविंद सिंह खुराना के द्वारा किया गया।लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के प्रेसिडेंट CA प्रतीक अग्रवाल , महासचिव संबाजी एच चवान महासचिव लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन इंडिया, संदीप ताम्रकार महासचिव लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़, सहसचिव अंजना राजवीर सिंह लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़, नीरव ध्रुव महासचिव लाठी स्पोर्टस एसोसिएशन दुर्ग, जमाल अहमद कार्यकारिणी अध्यक्ष लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग, विनय यादव उपाध्यक्ष लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग, नागेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग, डॉक्टर दीप्ति कोठारी रेफरी कमिशन सचिव लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग, कुमारी संध्या साव सहसचिव लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग, उमा महेश्वर राव कार्यकारिणी सदस्य लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग, राजकुमार महिलांग कार्यकारिणी सदस्य लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग, रायपुर से आदित्य तिवारी, बिलासपुर से करण सिंह ठाकुर, महासमुंद से अभय दास एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को पदक जीतने एवं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी।